जी हां, आपको सुनकर आश्चर्य होगा, कि सरकारी स्कूल के भवनों को रातों-रात जेसीबी मशीन से भू माफिया के द्वारा तोड़कर नेस्तनाबूद कर दिया गया, वह भी फारबिसगंज ब्लॉक के सामने स्थित मध्य विद्यालय कर्बला धत्ता के पूराने भवन का। हैरत की बात यह है कि स्कूल के बगल में ही फारबिसगंज ब्लॉक स्थित है, सारे वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी का आवास भी ब्लॉक के अंदर स्थित है, फिर भी किसी को भनक तक नहीं हुआ।
रातो- रात स्कूल के भवन को तोड़ने के बाद, वहां पर विवाह भवन का बोर्ड भी लगाया गया है, जो यह तस्वीर आपको बयां कर देगा। उक्त घटना रविवार की रात 8:30 बजे की है। हालांकि आज सोमवार को मटियारी पंचायत के मुखिया प्रदीप देव, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर भाई ऐनुल,वाहिद अंसारी, कराटे एसोसिएशन के सचिव शमशाद अंसारी तथा कई ग्रामीणों ने स्कूल तोड़े जाने का जबरदस्त विरोध किया है तथा आक्रोश भी व्यक्त किया है। वही फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि जिसने यह भवन तोड़ने का काम किया है उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा और उनसे एक-एक ईंट का जुर्माना वसूला जाएगा।
गौरतलब है कि इस भू माफियाओं पर क्या कार्रवाई होती है, यह तो वक्त ही बताएगा।