बंगाल की हुगली की सांसद ,लॉकेट चटर्जी बिहार के लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने पूर्णिया पहुंची, एनडीए कार्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही, हमने तो कई क्षेत्रों में भ्रमण किया है ,मुझे पूर्ण विश्वास है, भाजपा उम्मीदवार विजय खेमका, एक बार फिर से विजई होंगे. इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना शाह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रीना मलिक, जिला मंत्री पंकज कुमारी सहित कई महिलाएं मौजूद थी .लॉकेट चटर्जी ने कहा बिहार के नाम से डर लगता था, आज बिहार में महिलाएं निर्भीकता के साथ घूम सकती हैं. लालू के समय में महिलाएं 4:00 बजे शाम के बाद अपने- अपने घरों में सिमट जाया करती थी, आज बंगाल की स्थिति भी लालू राज जैसी हो गई है. 2021 के चुनाव के बाद बंगाल में भी सरकार बदलेगी, कीमत चटर्जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से आत्मनिर्भर बिहार की और कदम बढ़ चुका है। युवाओं के कौशल पर्यटन को बढ़ावा, डिजिटल बिहार नागरिक उड्डयन सेवा, धार्मिक स्थलों के बीच संपर्क हेतु करोड़ों की लागत से मोदी सरकार द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। पूर्णिया में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, फॉर जींस सीमेंट स्टेशन आदि परियोजनाओं का शुभारंभ पूर्णिया के विकास का परिचायक हैं।