चुनाव के नजदीक आते ही नेतागण कोरोना से निश्चिंत हो गए हैं, नेतागण न तो मास्क लगा रहे हैं और न हीं सोशल डिस्टेंशन का पालन कर रहे हैं, गली -गली, मोहल्ले -मोहल्ले में जाकर चुनाव प्रचार तो कर रहे हैं ,लेकिन सोशल डिस्टेंशन का पालन बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं, मास्क लगाना तो शायद भूल ही गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी के सैयद सहनवाज हुसैन और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना पॉजिटिव पाऐ गये है, हाल ही में बिहार के आईजी रैंक के पूर्णिया के पदाधिकारी, विनोद कुमार का मृत्यु हो गया था, जो कोरोना पॉजिटिव थे। नेता जी हाल ही में ,नरपतगंज विधानसभा ,फारबिसगंज विधानसभा और पूर्णिया विधानसभा की जनसभा रैली को संबोधित किए हैं, अब उनके संपर्क में आए हुए, लोगों को कोरोना जांच कराना तो लाजमी है। हिंदुस्तान न्यूज़ लाइव कोरोना से सतर्क रहने के लिए लगातार आम लोगों को जागरुक किया है।