इतिहास में भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में। जी हां, आज का दिन रविवार 5 अप्रैल 2020 में विश्व के इतिहास में , भारत का नाम निश्चित रूप से स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा । क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 130 करोड़ भारतीयों ने आज दिए जलाकर, निश्चित रूप से एकता का परिचय दिए हैं। मानो दिवाली मन रही हो। 9 मिनट में भारत ने इतिहास रच दिया, हर घर में रोशनी को बुझा कर, लोगों ने दिए , मोमबत्ती और मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाया है, इससे पहले ना तो देखने को मिला ना सुनने को।
लेकिन आज भारतीयों ने जो कर दिखाया है ,निश्चित रूप से इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में यह बातें लिखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगभग 130 करोड़ आबादी वाले भारत देश का लोगों का एकता का प्रदर्शन, दीए जलाकर एकजुट होने का प्रतीक है।
बॉलीवुड हस्ती, नेता, मंत्री, धर्मगुरु सभी ने दीए जलाएं। बाबा रामदेव ने हरिद्वार में गंगा के किनारे मोमबत्ती जलाएं और हवन भी किए। साथ में कई बॉलीवुड हस्ती ने अपने-अपने घरों से दीया और मोमबत्ती जलाई । देश की बड़ी हस्ती मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी और मोमबत्ती और दीये जला कर एकता का परिचय दिया है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी अपने घर से दिए जलाएं है, यानी आप कह सकते हैं कि भारत के लगभग प्रत्येक लोगों ने दीए जलाकर मजबूत एकता का परिचय दिया है। पूरे भारतवासी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के आह्वान पर कंधे से कंधे मिलाकर तैयार है। कोरोनावायरस को भगाना है, भारत को जीतना है। यह तभी संभव है, जब पूरे भारतवासी मिलकर, एकजुट होकर सोशल डिस्टेंशन का पालन करें, घर में रहे, घर से बाहर ना निकले । तभी हम बचेंगे, हमारा परिवार बचेगा और हमारा देश बचेगा।