जी हां अभी चुनाव का गरमा -गरम माहौल है और नेतागण जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, परसा विधानसभा के जन सभा को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर रहे थे, उसी समय भीड़ में से कुछ लोग ने लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगा दिया, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया, उन्होंने कहा ,क्या अनाप-शनाप बकते हो यदि वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन शांत रहो और सभी को वहां से जाने के लिए भी कहा गया। दरअसल में नीतीश कुमार जी चंद्रिका राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, चंद्रिका राय को एनडीए वहां प्रत्याशी बनाया है। मंच पर चंद्रिका राय की सुपुत्री ऐश्वर्या राय, जो तेज प्रताप की पत्नी और लालू यादव की बहू भी है, मंच पर वह भी आसीन थी और माननीय मुख्यमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद भी प्राप्त की।