एक प्रतिज्ञा तो महाभारत में भीष्म पितामह ने किया था की आजीवन कुंवारा रहूंगा और हस्तिनापुर की गद्दी पर नहीं बैठ कर बल्कि उसके सिंहासन का हिफाजत करता रहूंगा।
ऐसा ही प्रतिज्ञा करने का मामला रोसरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने किया है। भरी सभा में उन्होंने अपने कुर्ता को ही फाड़ डाला और भीष्म पितामह की तरह प्रतिज्ञा किया है कि रोसरा को जब तक जिला नहीं बनाऊंगा ,तब तक कुर्ता नहीं पहनुगां। धोती पहन कर ही काम चला लूंगा, अब देखना गौरतलब होगा, कि भीष्म पितामह की तरह इनका प्रतिज्ञा अटल रहता है या बीच मझधार में ही टूट जाता है , यह तो देखने के लायक होगा, फिलहाल चुनाव के गरमा -गरम आहट में अभी अजीबो गरीब, हरकतें नेताओं का देखने को तो मिल ही जाता है।