फिलहाल इन दिनों फेसबुक और ट्विटर पर का बा का जोर शोर से वीडियो वायरल हो रहा है ,चुनाव के इस गरमा- गरम आहट में म्यूजिकल वार एक दूसरे पर जोर शोर से चल रहा है, जिसमें एक तरफ मैथिली ठाकुर तो दूसरी तरफ नेहा सिंह राठौर है। अब इस दौर में शमशाद अंसारी भी कूद पड़े हैं यूं तो शमशाद अंसारी लड़की को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं ,कई लड़कियों को आत्मनिर्भर, कराटे के क्षेत्र में बना भी चुके हैं । उन्होंने हिंदुस्तान न्यूज़ लाइव को बताया का बा का जवाब इस तरह। उन्होंने बताया बिहार में कीक बा, टैलेंट बा ,लड़की के आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक से बढ़कर एक कीक बा । उनका कहना है लड़कियों को एक बार कराटा सिखा कर तो देखो, मोमबत्तियां जलाना नहीं पड़ेगा, अभी आए दिन मोमबत्तियां जलाना पड़ रहा है, यदि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए ,उन्हें कराटे का सही रूप से प्रशिक्षण दिया जाए, तो शायद ही मोमबत्ती जलाने का नौबत आएगा। सरकार भी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का स्लोगन दे चुके हैं ,लेकिन बेटी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास शमशाद अंसारी तो वाकई में कर ही रहा है, शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए कराटे का चयन लड़कियों के लिए बहुत ही अहम है, यह कहना है अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव व एडवोकेट शमशाद अंसारी का। रोज प्रतिदिन फारबिसगंज थाना के समीप कराटे का प्रशिक्षण सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक दिया जाता है जिसमें कई लड़कियां भी भाग लेकर आत्मनिर्भर हो रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लड़कियों को शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना समय की मांग है। कई लड़कियां अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर कराटे के क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त कर अररिया जिले का नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल कर चुकी है।लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण देने के लिए शमशाद अंसारी से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने अपना मोबाइल नंबर इस तरह प्रकाशित किया है। 9931020834.