- बिहार में चुनाव है पर नेतागण को कोरोना वायरस से कोई चिंता नहीं है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आप गौर करके तस्वीर पर ध्यान डालिए ,बिहार में भावी विधायक यानी उम्मीदवार को हर पार्टी टिकट का अपना सिंबल देकर, एक फोटो तो जरूर खिंचवा रहे हैं और उस फोटो को भावी विधायक जी ,फेसबुक पर निश्चित रूप से शेयर भी कर रहे हैं, लेकिन उसमें आपको ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखेगा और न ही mask लगाए हुए देखेंगे। आप सोच लीजिए, क्या इन नेताओं को कोरोना वायरस का चिंता नहीं है, जो नेता हाल तक में आम लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे थे।
हाल ही में भाजपा नेता और मंत्री विनोद सिंह का मौत हो गया। विनोद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की भी मौत हुई है, वे भी कोविड से संक्रमित थे। गया के सांसद विजय मांझी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी, लेकिन नेतागण तो खुलेआम नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं, इससे आम लोगों पर नाकारात्मक संदेश जा रहा है।