रोहित यादव की कलम से।
जी हां ,पूर्णिया पुलिस के द्वारा, बहुत चर्चित हत्याकांड दलित नेता शक्ति सिंह के मौत का गुत्थी 72 घंटा में सुलझाने में सफल रहा है। घटना में संलिप्त मास्टरमाइंड सहित सात अपराधी गिरफ्तार।
कुख्यात शार्प शूटर तथा कई घटनाओं के अभियुक्त गिरफ्तार।
रवहीं राजद के नेता ,राज कुमार चौधरी ने पूर्णिया पुलिस को आभार व्यक्त किया है।