आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि, बाजार में न तो लोग मास्क लगाकर जातें हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं , यह तो आप बखूबी से जानते हैं, इस सच को झूठलाना वाकई में मुश्किल होगा। लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों में इसका उम्मीद कर पाना मुश्किल होगा, लेकिन बिहार के अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के अंतर्गत , एक ऐसा स्कूल है, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरगाहीगंज, जो काफी पिछड़े इलाके में अवस्थित हैं, यहां पर बच्चे मास्क तो बखूबी से लगा रहे हैं ,साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी अच्छे तरीके से करने में गुरेज नहीं करते। आपको फोटो सब कुछ बयां कर देगा। आपको विघालय में आने के बाद पता चलेगा की , यह तो प्राइवेट स्कूल है, ऐसा सरकारी स्कूल हो सकता है क्या? जी हां यह सरकारी स्कूल है, लेकिन व्यवस्था प्राइवेट से ज्यादा बेहतर। इसको बेहतर बनाने में , प्रधानाचार्य अवधेश कुमार का अहम भूमिका है। इस तरह का प्रधानाध्यापक का जरूरत है, ताकि सही रूप से स्कूल के बच्चों का समुचित रूप से विकास हो, ऐसा कहना है , दरगाही गंज के कई अभिवावकों का।