पूर्णिया ,सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुकदमे में आज 32 आरोपियों को 28 वर्षों के साक्ष्य के आधार पर निर्दोष घोषित कर दिया गया ,इसका स्वागत भारतीय जनता पार्टी ने किया है. जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार एवं जिला भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहां है की एक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के बड़े एवं कद्दावर नेताओं को इसमें जानबूझकर घसीटना का खेल खेला गया था जिस में लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती कल्याण सिंह, विनायकटि यार सहित अनेकों निर्दोष साधु-संतों को आरोपित किया गया था. फैसला आने के पूर्व सारे देश में यही आवाज उठ रही थी कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसे हम स्वीकार करेंगे किंतु आज कुछ लोग सीबीआई की अदालत के फैसले का विरोध कर रहे हैं ,न्यायपालिका के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं ,संवैधानिक मर्यादा को भंग कर रहे हैं, इस फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। सच्चाई पूरे देश के सामने आ गई है अब सचमुच देश में रामराज का सपना पूर्ण होगा।