जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है, कि सैनिटाइजर और मास्क के कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। यूं तो सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर का रेट तय कर दिया है, फिर भी लोग धड़ल्ले से सैनिटाइजर और मास्क का कालाबाजारी कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर सरकार का पैनी नजर है पकड़ आने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस को लेकर कई ऑफिस, फ्लेट, कार्यालय ,गली और मोहल्लों में लोग जागरुक होकर सैनिटाइजेशन का प्रयोग कर रहे हैं । इस संदर्भ में रांची के हवाई नगर रोड नंबर- 2 तपोवन रेसिडेंशियल का नजारा कुछ अलग देखने को मिला। आपको बता दें कि, तपोवन रेसिडेंशियल में लगभग 104 फ्लैट हैं, अपार्टमेंट के कुछ सामूहिक सदस्यों ने मिलकर जैसे- निर्भय लालदास ,रोहित सिन्हा, अरविंद कुमार, प्रवीण पांडे इत्यादि ने जागरूक होकर, एक – एक फ्लैट में सैनिटाइजेशन कराने का बीड़ा उठाया है ,और लोगों को जागरुक करने का भी काम किया ।
इन लोगों ने फ्लैट के प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंशन का पाठ पढ़ाया है ,और सैनिटाइजेशन का उपयोग सही तरीका से करने का विधि भी बताया है। आप जानते हैं की कोरोना वायरस, वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है, घर में रहना, सोशल डिस्टेंशन को पालन करना और घर को सैनिटाइज करना ही एक विकल्प बचा हुआ है । लोग जागरुक होकर यह कदम उठाने की ओर अग्रसर हो, अपने को बचाए, अपने पूरे परिवार को बचाए, तभी समाज बचेगा, और हमारा देश।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन आम लोगों से कर चुके हैं।