संस्था द्वारा निष्काशन के साथ साथ ब्लैक बेल्ट प्रणाम पत्र भी किया गया रद्द ।
……………………………………………………………….
जी हां , सूरज कुमार साह उर्फ सूरज आर्या जो अररिया जिला कराटे संघ का सदस्य था, कराटे खेल का दुरुपयोग कर रहा है। पिछले दिनों उसके द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों के आंखों में धूल झोंक कर गलत ढंग से रुपया उगाही करने और बच्चों के शारीरिक झमता का ध्यान नही रखते हुए उल्टा पुल्टा व्ययाम कराना जैसे जोखिम भरा स्टंट और कराटे से हट कर गलत कराटे व्यायाम करते हुए पकड़ा गया था।यह
गंभीर आरोप लगाया है, शमसाद अंसारी (अररिया जिला सचिव, कराटे संघ) ने बताया।
जिस कारण उसे तीन माह के लिए सस्पेंट भी किया गया था, और एक बार वह अपनी गलती के लिए लिखित रूप में क्षमा भी माँग चुका है, संस्था ने उसे क्षमा भी कर दिया था। लेकिन वो अपने आदत से बाज नही आया और बच्चों से संस्था के नाम पर गलत ढंग से बच्चों से रुपया माँगने और ओलिम्पिक गेम कराटे को छोड़ कर नान ओलंपिक गेम कूडो संस्था जवाइन कर लिया है | कूडो एक नान ओलंपिक गेम है और उसे भारत के किसी भी खेल संस्था ने मान्यता नही दी है। इससे जिला के बच्चों के समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है |
वो कराटे सिलेबस को पूरी तरह भूल गया है जाँच में पाया गया था | पिछले दिनों वो डांस, योगा, मोटापा घटाव, जुम्बा, स्टंट इत्यादि गलत ढंग से सिखाता हुआ पकड़ा गया है, ये सब सिखाने का उसके पास का कोई प्राधिकार पत्र नही है
उसके द्वारा कराए जाने वाले व्यायाम का गलत असर निश्चित ही लोगों के स्वास्थ पर रहा होगा जो गलत है |
इन्हीं सभी मामलों को देखते हुए अररिया जिला कराटे संघ द्वारा उस पर कार्यवाही करते हुए उसको संघ से निष्काषित कर दिया है साथ ही कराटे के syllabus को पूरा नहीं करने और प्रमाणपत्र नियम के अनुसार उसका ब्लैक बेल्ट प्रणाम पत्र रद्द कर दिया गया है |
वो अब संस्था का नाम और प्रमाणपत्र का प्रयोग किसी भी स्थान पर नहीं कर सकते हैं | उक्त बातें संघ के अररिया जिला के सचिव शमसाद अंसारी ने लिखित रूप से हिंदुस्तान न्यूज़ लाइव को बताया है।