चुनावी बिगुल बजते ही नेता व कार्यकर्ता हुए सक्रिय
बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य शुरू।
टिकट की जुगाड़ में नेतागण हुए पटना व दिल्ली रवाना
नारायण यादव ,फारबिसगंज(अररिया).
फारबिसगंज:-चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने के साथ ही फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में एकाएक राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आगामी 07 नवम्बर को तीसरे चरण में 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव होना है। चुनाव बिगूल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हो गये है। स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने तो जनसंपर्क कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर विचार विमर्श करना शुरू कर दिया।
विधायक विद्यासागर केशरी ने आयोग द्वारा चुनावी तिथि की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा की आयोग से मिले गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव लड़ा जायेगा।
वहीं राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, मनोज विश्वास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंहा आदि ने भी चुनावी तिथि की घोषणा का स्वागत किया है।
इधर शहर में लगे विभिन्न दलों के बैनर होडिंग,पोस्टर आदि हटाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया हैं।
कुल मिलाकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई।वहीं टिकट लेने की जुगाड़ में विभिन्न राजनीतिक दलों के एक दर्जन से ज्यादा नेतागण दिल्ली व पटना के लिए रवाना हो गये है।