देशी कट्टा,कारतूस व नशीली दवाओं के साथ तीन लोगों को एसएसबी ने किया
गिरफ्तार।
पूर्व में भी जेल जा चुका है कुंदन व राहुल:-थानाध्यक्ष
नारायण यादव की कलम से,
फारबिसगंज(अररिया).
फारबिसगंज:-एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी जोगबनी के कैंप प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की तेलियारी कैम्प के जवानों ने शनिवार की अहले सुबह करीब 03 बजे प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस के साथ तीन व्यक्ति व दो मोटरसाइकिल को धर दबोचा।
इस संबंध में तेलियारी बीओपी सब इंस्पेक्टर सतपाल शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कुंदन यादव अन्य चार पांच साथियों के साथ हथियार से लैस प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर नेपाल की ओर जा रहा है सूचना मिलते ही तेलियारी कैंप के आगे जवानों ने नाका लगाकर जांच करना प्रारंभ किया इसी दौरान दो मोटरसाइकिल जोगबनी की ओर से कैंप के पास पहुंचा इसे रोक कर जवानों ने तलाशी लिया तो एक पीस देसी कट्टा चार राउंड कारतूस व 160 पीस प्रतिबंधित नशीली दवा डायलक्स डीसी बरामद हुआ जिसे जप्त कर लिया गया। वही मौके पर से ही तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। कैंप के अंदर लाकर तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम कुंदन यादव पिता हीरा यादव निवासी जोगबनी नेता जी चौक एवं राहुल मंडल पिता हीरालाल मंडल निवासी जोगबनी वार्ड संख्या 08 खजूरी बाड़ी तथा गंगा मंडल पिता ललन मंडल इंदिरा नगर वार्ड संख्या 10 का रहने वाला बताया। गिरफ्तार तीनों बदमाशों का कागजी खानापूर्ति के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द किया गया।
वहीं जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि कुख्यात कुंदन यादव के ऊपर करीब आधे दर्जन अपराधिक मामला दर्ज है, वहीं राहुल मंडल भी कई मामले में जेल जा चुके हैं। जोगबनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया।