मुख्य संपादक गौतम कुमार की कलम से,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम का संबोधन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर सभी देशवासियों से नर्म निवेदन से अपील की है कि वे घर से बाहर ना निकले ,घर में ही रहे ,घर के लक्ष्मण रेखा को ना पार करें। नहीं तो, हमारा देश 21 साल पीछे हो जाएगा । जान है तो जहान है, कोरोना वायरस, जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए मात्र एक ही विकल्प है कि हम घर से बाहर ना निकले । सोशल दूरी को फॉलो करना बहुत जरूरी है ,तभी संक्रमण का चेन टूटेगा । जिंदा रहना है, तो घर में ही रहे। हिंदुस्तान को बचाने के लिए, देश के हर नागरिक को बचाने के लिए, संपूर्ण भारत में संपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। 3 सप्ताह का है यानी 21 दिन। कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए 3 सप्ताह बहुत ही जरूरी है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि एक संक्रमित व्यक्ति से सैकड़ों, हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। जब यह फैलता है, तो इसको रोकना मुश्किल होता है ,इस वायरस को रोकने के लिए अभी तक ना तो कोई मेडिसिन बना है, ना ही कोई vaccine। घर में रहना ही एकमात्र उपाय और विकल्प है।
हिंदुस्तान न्यूज़ लाइव का आम लोगों से अपील है कि लोग पैनिक ना हो, राशन की दुकान, दूध की दुकान, दवा की दुकान , सब्जी, फल की दुकानें खुली रहेंगे ।लॉक डाउन की स्थिति में ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक ,बीमा खुले रहेंगे। कोरोना जैसे- घातक संक्रमण महामारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश का पालन करना बहुत ही आवश्यक है।अतः जो जहां है, वही रहे। अपने घर से ना निकले, अभी इस महामारी से बचा जा सकता है और देश को भी बचाया जा सकता है, यदि आप लापरवाही न बरतें तो।