लॉकडाउन के मंदी में अपराधियों की चांदी ही चांदी।
दिनदहाड़े हुई 1 लाख की लूट।
रिपोर्ट – नारायण यादव फारबिसगंज।
फारबिसगंज:- कोरोना महामारी में जहाँ एक ओर पूरा देश परेशान है ,वही दूसरी ओर फारबिसगंज में अपराधी द्वारा आये दिन चोरी, छिनतई, लूट व हत्या जैसे वारदात को देने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में लॉक डाउन का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा लूट, सेंडमारी के कई घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि कई मामलों में पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ा भी गया है। जैसे फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के छुआपट्टी के एक दुकान में लगभग चार लाख मूल्य के सामान आदि की चोरी, छोटी पानी टैंकी के पास एक घर मे चोरी वही दो घटना डिक्की तोड़वा का है। इस कड़ी में गुरुवार के दोपहर अस्पताल रोड में एक लाख रुपये की छिनतई की घटना घटित हुई है। इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देने दिये जाने की बात कही है। पीड़ित शत्रुध्न भगत ने बताया कि वह यूनियन बैंक से रुपया का निकासी कर अपने मित्र ओमप्रकाश साह के साथ अस्पताल रोड आये, जहां से टेम्पू पकड़ कर घर जाना था। की इसी बीच अपाचे गाड़ी से दो अपराधियों द्वारा रुपया से भरा झोला झपट के भाग निकला।
इधर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है। पीड़ित द्वारा आवेदन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज आदि की जांचोरान्त आगे की कार्रवाई की जा रही है।