बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर , विशेष रिपोर्ट।
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने क्या कहा आइए जानते हैं।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के कई उपलब्धियों को गिनाया।
जिसमें शुद्ध पेयजल हर घर-घर पहुंचाना,(2022तक) मूफ्त गैस कनेक्शन, गरीबों तक पहुंचाना, गरीबों तक स्वास्थ्य बीमा योजना पहुंचना, किसानों के खातों में 6000Rs पहुंचाया गया । शौचालय बनवाया गया।
कई लंबित मामला , जो साठ साल से पड़ा हुआ था, मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ।
धारा 370, और 35A को हटाया गया।
ट्रिपल तलाक जैसे मामले को निपटाया गया
राम मंदिर जैसे संवेदनशील मुद्दा को भी सुलझाया गया।
सीएए का लागू होना।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएए से किसी का नागरिकता नहीं छीने जाएंगी। यह नागरिकता देने का काम करता है न कि छीनने का, ।
भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार का बयान भी जान लेते हैं, वह क्या कहते हैं आइए जानते हैं उनकी जुबानी।
नयी दिशा, नयी गति और नयी व्यवस्था के साथ देश ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्व है कि देशहित में बिना भेदभाव और बिना घोटाले के भ्रष्टाचार विहीन कड़े फैसले लेने वाले एवं गाँव, गरीब युवा महिला, किसान मजदूर के हितों को समझने वाली सरकार है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (2.0)के गौरवपूर्ण 1 वर्ष पूरा होने पर पत्रकारों से कही।