जी हां आज बिहार माध्यमिक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें हिमांशु बिहार के टॉपर बने हैं 96 पॉइंट 2 प्रतिशत नंबर लाकर, वहीं 80.59% छात्र पास हुए हैं। बिहार राज्य के 38 जिलों में परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच किया गया था, परीक्षा केंद्र कुल 1368 बनाए गए थे।
कुल विद्यार्थी 1529393 परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 783024 छात्राएं एवं 746359 छात्र । 6 मई से 14 मई के बीच कॉपी मूल्यांकन का कार्य किया गया था, लॉग डॉन के वजह से रिजल्ट आने में थोड़ी लेट हो गई लेकिन आज मंगलवार को इस रिजल्ट को घोषित कर दिया गया। हिमांशु 481 अंक लाकर बिहार के टॉपर बनने का श्रेय प्राप्त किया है।