युवाओं ने ईद की मुबारकबाद खास तरीके से दी।
रिपोर्ट:- नारायण यादव फारबिसगंज
फारबिसगंज:- कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में युवाओं ने ईद की मुबारकबाद खास तरीके से दी। ईद के मौके पर लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के कारण जब गले मिलना और हाथ मिलाना संभव नहीं था तो युवाओं ने अलग तरीके से ईद की मुबारकबाद पेश की। घर में ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे को मुबारकबाद देते दिखे वही युवा शादाब ने बताया कि खुशी को इजहार हर परिस्थिति में किया जाना संभव है इसलिए हम लोगों ने दाहिने हाथ को हृदय के समीप रखकर अपनी खुशी का इजहार किया है। वही राशिद जुनैद, शोएब अहमद, जुनैद अहमद, फिरोज अहमद, जकी अनवर, सादिक जुनैद, शुभानअल्लाह,शम्सनवाज उर्फ सोनू, मो० कलीमुल्लाह, हाफिज हामिद, मो० शादाब मो० साकिब आदि ने एक-दूसरे को बधाई दी।