मुख्यमंत्री खुद मोर्चा संभाल रखे हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से सीधा वार्तालाप कर उनका हाल-चाल जान रहे हैं।
आपको बता दें कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला कायम है, बड़ी संख्या में प्रवासी लौटकर घर आ रहे हैं। सभी प्रवासी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है । आप समाचार पत्रों, electronic media ,social media के माध्यम से जान रहे हैं की मजदूरों के द्वारा लगातार शिकायत पर शिकायत हो रहा है कि, व्यवस्था ठीक नहीं है ,कहीं पर खाने का व्यवस्था ठीक नहीं है, कहीं पर रहने का व्यवस्था ठीक नहीं है। लेकिन अब बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मोर्चा संभाल रखे हैं, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से सीधा वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं। यह एक अच्छी और अनोखा पहल है, ऐसा आम लोगों का कहना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक मजदूर ने मुख्यमंत्री को गाना गाकर सुनाया, गाना इस प्रकार है।
नून रोटी खाएंगे कोरोना को भागाएगें…. नून रोटी खाएंगे अब बिहार में ही रह जाएंगे। इस गाने को सुनकर नीतीश कुमार खुश होकर कह दिया ठीक है।