रिपोर्टर विद्यानंद पंकज की कलम से , जी हां 1000 से अधिक संख्या में प्रवासी श्रमिक बंधुओं आगामी सप्ताह में मधुबनी पहुंचने वाले हैं, प्रवासी श्रमिकों का आने का सिलसिला जारी है। ट्रेन से श्रमिकों को लाने के लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू है। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरी एवं उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण कर, सारे गतिविधि का जायजा लिया।इधर मधुबनी में क्वॉरेंटाइन सेंटर धारावती प्लस टू हाई स्कूल लखनऊ में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष एवं सेंटर प्रभारी की उपस्थिति में सभी प्रवासी मजदूरों को ब्याम करवाया गया। दूसरी तरफ क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित श्रमिकों की तरफ से लगातार शिकायतें सामने आ रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू भोला उच्च विद्यालय में रहने वाले श्रमिकों का शिकायत का लंबा लिस्ट है, इन लोगों का कहना है कि साफ सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं है । यहां तक कि शौचालय की सफाई बिल्कुल नहीं होती है, ना ही रहने का सही तरीके से इंतजाम है। मच्छर का प्रकोप से हम लोगों को बीमारी होना तय है ,इससे अच्छा तो हम लोगों को होम quarantine कर दिया जाए।