जी हां आपको बता दें कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिए भारत के प्रधानमंत्री भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। कल यानी 26 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के तहत संबोधित करेंगे ।युं तो, इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था तथा भारत की जनता के पत्रों के उत्तर भी दिए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, डॉ हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर देशवासियों से मन की बात सुनने के लिए अपील की है ,उनका मानना है कि कोविड जैसे वैश्विक महामारी के बीच खुद को ऊर्जावान बनाने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यक्रम को सुनना चाहिए।
