Search
Close this search box.

श्याम स्टील के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन -पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

होली मिलन समारोह का आयोजन नेपाल के विराटनगर स्थिति होटल नमस्कार रीजेंसी में , – कई मुस्लिम समुदाय के डीलर भी उपस्थित।

 

श्याम स्टील कंपनी के तरफ से नेपाल के विराटनगर स्थित नमस्कार होटल रीजेंसी में डीलर्स और इंजीनियरों लिए शानदार तरीके से होली मिलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।       इस आयोजन में कंपनी के वरीय पदाधिकारी कंट्री हेड , राजकुमार पांडे, स्टेट हेड डॉक्टर जयशंकर कुमार , रिजिनल हेड गौतम कुमार , अररिया जिला के डिस्ट्रीब्यूटर हिमांशु कुमार, किशनगंज  जिले के डिस्ट्रीब्यूटर कौशल अग्रवाल, डीलर आदेश सेठिया, राजेश कुमार, रंजीत राय,(फारबिसगंज नगर निगम पार्षद ) कई इंजीनियर  ओर  डीलर सहित कंपनी के ऑफिसर उपस्थित थे।  सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।   इस मिलन समारोह में कई मुस्लिम समुदाय के डीलर बंधु उपस्थित थे। जो भाईचारे की अनोखी मिसाल को दर्शाता है।    कंपनी के स्टेट हेड जयशंकर  जी ने , होली के शुभ अवसर पर डीलरों के लिए श्याम स्टील की खरीदारी पर स्पेशल ऑफर दिया।  नगर निगम पार्षद रणजीत राय ने कहा होली रंग और उमंग का त्यौहार है। सभी को मिलजुल कर और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।

सभी डीलर और इंजीनियर के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकार कोलकाता से शिरकत कर मनोरंजन का शमां बांध दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool