बारात में इन दिनों विंटेज कार का जलवा दिखने को मिल रहा है, तभी तो दूल्हे राजा बग्घी गाड़ी को ऐन वक्त पर कैंसिल कर विंटेज कार को बुक कर लिया, सुपौल जिला के रहने वाले समीर सामंत ( SDET , EMERSON) कंपनी में पूणे में कार्यरत हैं , उनकी शादी 27 नवंबर को पूणे में थी, उनके शादी में बग्घी गाड़ी को बुक कराया गया था, लेकिन दूल्हे राजा को , विंटेज कार इतना पसंद आया कि शादी के बारात जाने से कुछ समय पहले विंटेज कार को बुक कर लिया, वहीं बग्घी की बुकिंग कैंसिल कर दिया।
विदित हो कि विंटेज कार की कीमत 3.99 करोड़ तक होती है, और कार की लुक काफी आकर्षक होती है। साथ ही एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है , यह कार पूणे में रेंट पर घंटों के हिसाब से उपलब्ध हो जाते हैं। एक धंटे का रेंट करीब 6 हजार का है। समीर सामंत ( दूल्हे राजा) ने बताया कि विंटेज कार से बारात में जाने का फिलिंग्स काफी सुखद अहसास था, इसलिए उन्होंने इसे बुक कर सही निर्णय लिया।
