Search
Close this search box.

बांगर सीमेंट कंपनी के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन ठेकेदारों के लिए- गया जिला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ठेकेदारों का तकनीकी प्रशिक्षण- बांगर सीमेंट (गया, जिला)

बांगर सीमेंट कंपनी के द्वारा, गया जिला में ठेकेदारों का एक होटल में भव्य मीटिंग  का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन में मकान से संबंधित तकनीकी जानकारी दिया गया।   सम्मेलन में कंपनी के  एरिया मैनेजर  गोतम कुमार , तकनीकी ऑफिसर जकरिया खान और शुभम कुमार उपस्थित थे।

एरिया मैनेजर गौतम कुमार ने बांगर मेघना सीमेंट के गुणवत्ता से ठेकेदारों को बखूबी से समझाया। वहीं घर को फाउंडेशन से रूफ तक बनाने के लिए कई टिप्स भी बारीकी से ठेकेदारों को बताया गया।

इस सम्मेलन में शहर के काफी  ठेकेदार ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool