
बांगर सीमेंट कंपनी के द्वारा, गया जिला में ठेकेदारों का एक होटल में भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन में मकान से संबंधित तकनीकी जानकारी दिया गया। सम्मेलन में कंपनी के एरिया मैनेजर गोतम कुमार , तकनीकी ऑफिसर जकरिया खान और शुभम कुमार उपस्थित थे।
एरिया मैनेजर गौतम कुमार ने बांगर मेघना सीमेंट के गुणवत्ता से ठेकेदारों को बखूबी से समझाया। वहीं घर को फाउंडेशन से रूफ तक बनाने के लिए कई टिप्स भी बारीकी से ठेकेदारों को बताया गया।
इस सम्मेलन में शहर के काफी ठेकेदार ने हिस्सा लिया।
