खबर संकलन:- स्पेशल जर्नलिस्ट डॉक्टर जतिंदर पाल सिंह/20 नवंबर 2024
“मीडिया के बदलते स्वरूप” विषय को लेकर,एक प्रमंडलीय स्तर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।बिहार के कोसी प्रक्षेत्र त्रिवेणीगंज,सुपौल अवस्थित इस सम्मेलन में सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल और भारत के लगभग दर्जनों पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
भारत की ओर से एक ओर जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.यू .जे. के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश प्रवीर तथा विशिष्ट अतिथि “भारत नेपाल पत्रकार समन्वय समिति” के प्रेसिडेंट पंकज रणजीत थे वहीं दुसरी ओर नेपाल की ओर से विशिष्ट अतिथि के रूप में “यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ नेपाल”के जेनरल सेक्रेटरी बेदराज पौडेल तथा एक्सक्यूटिव सेक्रेटरी सुभद्रा प्याकुलेट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के विषय वस्तु को सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार धारा के अंतर्गत प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आज मीडिया के रूप में सोशल मीडिया के कार्यकलापों पर निशाना साधा गया जिसके तहत अयोग्य और कम पढ़ें लिखे लोगों के द्वारा समाचार संकलन को लेकर मुख्य चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में “प्रेस क्लब ऑफ त्रिवेणीगंज” सुपौल बिहार के अध्यक्ष उपेन्द्र चंदन, कृष्ण कांत ओझा,कुमार अमर, करण कुमार लड्डू की मुख्य भूमिका रही।
