यूं तो आज चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 25 अप्रैल से देश में रमजान शुरू का ऐलान किया है। रमजान के इस अवसर पर करोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते परिदृश्य कुछ अलग है, इस मौके पर किशनगंज जिला के जाने-माने चर्चित इंजीनियर रफीक अंसारी ने मुसलमान भाइयों से हाथ जोड़कर ,विनती कर अपील की है कि किसी भी कीमत पर नमाज अदा करने के लिए एक जगह एकत्रित ना हो। सोशल डिस्टेंशन का पालन निश्चित रूप से करें । घर में रहकर ही नमाज अदा करें । इसी में उनकी भलाई है, समाज की भलाई है, और देश की भलाई है। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने का यही एकमात्र उपाय और विकल्प है। यूं तो हर साल रमजान का मजा कुछ और होता था, हम सभी मुस्लिम भाई एकत्रित होकर नमाज अदा करते थे, खासकर मस्जिद में । लेकिन इस बार नजारा ही कुछ और है, जान है तो जहान है। यह कहना है इंजीनियर रफीक अंसारी का। आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट कर देश के मुसलमान भाइयों को रमजान का मुबारक बाद दी ।
दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि घरों में ही नवाज़ पढ़ें।
अररिया जिला के फारबिसगंज शहर के जुम्मन चौक स्थित , चर्चित, सीमेंट- छड़ व्यवसायी ,तौहीद अंसारी ने आम लोगों से अपील की है, कि मस्जिद में एकत्रित ना हो घर से ही नवाज पढ़ें ,सोशल डिस्टेंशन का पालन जरूर करें और साथ ही मास्क लगाना ना भूलें। खुद को बचाएं, समाज को बचाएं, और देश को बचाएं । कोई घर से बेवजह नहीं निकले।