जी हां बिहार के मुंगेर जिला में शुक्रवार को 19 पॉजीटिव कोरोनावायरस संक्रमित केस सामने आया है। मुंगेर में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है,जमालपुर के सदर बाजार निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, मुंगेर हॉटस्पॉट बनने के बाद यहां पर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है कई इलाकों को सील कर दिया गया है वार्ड संख्या 18 ,20 ,21 और 23 को पूरी तरह से सील किया गया है। जमालपुर के वार्ड नंबर 6 निवासी निरंजन कुमार, सीमेंट व्यवसाई ने बताया कि अभी कोरोना पॉजिटिव केस उभर कर आने के बाद इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है अब सब्जी लाने में भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है, यूं तो डर का माहौल बना हुआ है। हम लोग सोशल डिस्टेंशन का पालन कर रहे हैं ,साथ ही मास्क का उपयोग भी कर रहे हैं फिर भी डर का माहौल बना हुआ है।
