बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 162 पहुंच गया है स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में तेजी से फैल रहा है कोरोनावायरस । 3 दिन में 50 से भी ज्यादा मरीज मिले हैं। 9 और करोना संक्रमित पाए गए हैं ,कुल मिलाकर अभी तक 162 लोग संक्रमित हैं। प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के नए पोजिटिव केस सामने आ रहे हैं । इस संदर्भ में स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार , ने एक आदेश जारी किया है ,जिसमें कहा गया है कि घर से निकलते समय मास्क का उपयोग, अनिवार्य रूप से किया जाए, अन्यथा इस आदेश की अवहेलना के आरोप में संबंधित व्यक्ति दंड के भागी होंगे।
आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति फल , सब्जी, किराना सामान , दूध इत्यादि, समान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलते हैं । उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, मास्क के रूप में घर से सिले हुए कपड़े डबल लेयर्ड का भी उपयोगी है, उसका भी इस्तेमाल आप बखूबी कर सकते हैं।जो लोग बिना मास्क के घर से निकलते हैं वह सावधान हो जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कह चुके हैं कि यह कोरोनावायरस धर्म ,और जाति नहीं देखता। अतः आप लोगों से हाथ जोड़कर नर्म निवेदन है कि घर से निकले बेवजह।