आइए जानते हैं पूर्णिया जिला कोरोनावायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी ।
पूर्णिया जिला बुधवार तक देश के ग्रीन जोन में बना हुआ है जिले में अभी तक कोरोना से एक भी संक्रमित मरीज बुधवार तक बिल्कुल नहीं मिला है, प्रशासन के द्वारा भेजे गए 195 सैंपल में से 165 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है 27 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है इसमें से 10 सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजा गया है, उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने दी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में लगातार डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।